Screen shot
(Photo : Screen shot)
Screen shot

शनिवार को पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले ही भारतीय कुश्ती पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई. इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ एक बार फिर चर्चा में है.

एनजीओ और विश्व स्तर पर खेलों में समानता के अधिकार के लिए काम करने वाले संगठनों के एक वैश्विक समूह स्पोर्ट्स एंड राइट्स अलायंस ने 23 जुलाई 2024 को एक रिपोर्ट जारी की है.

इस समूह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी (आईओसी) से गुज़ारिश की है कि वो भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगे आरोपों की जांच करे.

बीते साल विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसी महिला पहलवान समेत कई अन्य लोगों ने इस मुद्दे पर जांच की मांग करते हुए राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर महीनों तक धरना दिया था.

उनकी मांग थी कि संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला चलाया जाए. महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.