Screen shot
(Photo : Screen shot)
Screen shot

दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया
....में

  • Author,चंदन जजवाड़े
  • पदनाम,बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
  • 28 जुलाई 2024

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव क़रीब डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाक़े में रहने आई थीं.

श्रेया यहाँ एक निजी कोचिंग संस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. उनके पिता किसान हैं, जो खेती-बाड़ी के अलावा पशुपालन का काम भी करते हैं. वहीं उनकी माँ गृहणी हैं.

दिल्ली की सड़कों पर बारिश के बाद रुके पाने ने शनिवार की शाम ने उनके माता-पिता के सभी अरमानों को एक झटके में बहा दिया.

कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी घुसने से श्रेया की मौत हो गई. इस हादसे में श्रेया के अलावा दो अन्य छात्रों की मौत हो गई.हादसे में तान्या सोनी नाम की एक छात्रा और नेविन डेल्विन नाम के एक छात्र की भी मौत हुई है. तान्या का परिवार तेलंगाना में रहता है, जबकि नेविन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले हैं.