(Photo : Screen shot)
Screen shot
टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान ख़राब प्रदर्शन से जूझने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर ने खुद को प्रेरित रखने के लिए अपनी गर्दन के पीछे 'स्टिल आई राईज़' का टैटू गुदवा रखा है.
और 2024 में वो पेरिस ओलंपिक में खेल रही थीं और पोडियम में थीं.
पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बनकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है.
उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता और इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पदक का खाता भी खोला.
© 2024 BusinessTimes, All rights reserved. Do not reproduce without permission.